Monday, October 3, 2016

हनुमानजी का नाम बजरंगबली कैसे पड़ा


एक बार माता सीता अपने माथे पर सिंदूर लगा रही थी,तभी हनुमान जी वहा आते है और माता से पूछते है|माते आप आप अपने माथे पर सिंदूर क्यो लगाती है|मै आपको रोज देखता हुँ आप ये सिंदूर अपने माथे पर लगाती है|तो माता सीता हनुमान जी से कहती है|ये सिंदूर लगाने से स्वामी की उमर लम्बी होती hha,और वो हर कस्ट से मुक्त रहते है|ये सुन कर प्रभु राम भक्त हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया ताकी उनके स्वामी प्रभु राम की उमर लम्बी हो,और वो हमेसा सुरक्षित रहे.सिंदूर को हिन्दी मे बजरंग कहा जाता है ,इसलिये उनका नाम बजरंगबली पड़ गया |


                        ( जय श्री राम )

No comments:

Post a Comment

Shiv Chalisa

  श्रावन मास के इस पावन अवसर पर पढ़े शिव चालीसा   श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान। कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान॥   जय गिरिज...