Wednesday, October 19, 2016

14साल मे एक बार भी नही सोऐ थे लछमन

भाई हो तो लछमन जैसा । लछमन जी एक ऐसे भाई थे जिन्होने अपने भईया भाभी की सेवा करने के अपनी पत्नी को छोड़ उनकी सेवा करने के लिऐ उनके साथ 14 साल का बनवास काटने चले गये थे। इस 14 साल के बनवास मे लछमन जी चाहे रात हो या दिन एक दिन भी नही सोऐ थे । क्योकि लछमन जी को निद्रा की देवी से वरदान मिला था।कि उन्हे 14 साल तक निंद ना आऐ ताकी वो अपने बड़े भाई राम और सीता जी की सेवा हर समय हर पल कर सके

                                      जय श्री राम

No comments:

Post a Comment

Shiv Chalisa

  श्रावन मास के इस पावन अवसर पर पढ़े शिव चालीसा   श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान। कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान॥   जय गिरिज...