Wednesday, October 19, 2016

रावण के दस सिर का राज


रावण भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त था।रावण एक बार भगवान शिव की तपस्या कर रहा था। तपस्या करते समय रावण ने अपने सिर की बली भगवान शिव को दे दी। रावण का प्रेम भाव और भक्ति देख भगवान शिव बहुत परसन्न हुए और रावण को उसका सिर वापस कर दिया । रावण ने फ़िर अपने सिर की बलि दे दी ।शिवजी ने फिर उसका सिर वापस कर दिया । ऐसे ही रावण बार-बार अपने सिर की बलि देता गया और शिवजी हर बार उसका सिर वापस कर देते। ऐसा रावण ने 10बार किया ये देख भगवान शिव रावण की भक्ति से बहुत परसन्न हुऐ।और रावण को 10सिर वापस कर दिया।इस तरह रावण को दस सिर मिले और वह दसानन्द कहलाया।

No comments:

Post a Comment

Shiv Chalisa

  श्रावन मास के इस पावन अवसर पर पढ़े शिव चालीसा   श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान। कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान॥   जय गिरिज...