Friday, January 27, 2017

मृत्यु से पहले मिलने वाले ये पांच संकेत

संसार में किसकी मृत्यु कब होगी किसी को नहीं पता। लेकिन धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान शंकर से संबंधित शिवपुराण में आपको इसका जवाब मिलेगा। इस ग्रंथ में भगवान शिव से संबंधित अनेक रहस्यमयी बातें बताई गई हैं। शिवपुराण में भगवान शिव ने माता पार्वती को मृत्यु के संबंध में कुछ विशेष संकेत बताए थे इन संकेतों को समझकर यह जाना जा सकता है कि किस व्यक्ति की मौत कितने समय में हो जाएगी। 

1. शिवपुराण में कहा गया है कि अगर किसी के सिर के ऊपर गिद्ध, कौआ या कबूतर आकर बैठ जाएं या गिद्ध और कौवे घेर लें। तो जान लीजिए कि उस व्यक्ति के पास बहुत कम दिन बचें है।


2. इस ग्रंथ के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का शरीर सफेद या पीला पड़ जाए और लाल निशान दिखाई दें तो समझ लीजिए कि उसकी मृत्यु 6 महीने के अंदर हो जाएगी।


3. शिवपुराण के अनुसार जब किसी मनुष्य का बायां हाथ लगातार एक सप्ताह तक फड़कता रहे, तब उसका जीवन एक महीने ही शेष है।

4. शिवपुराण के अनुसार जिस व्यक्ति को अग्नि का प्रकाश ठीक से दिखाई न दे और चारों ओर काला अंधकार दिखाई दे तो उसका जीवन भी 6 महीने के अंदर खत्म हो जाता है।


5. इस ग्रंथ के अनुसार जब किसी व्यक्ति को जल, तेल या आइने में अपनी परछाई न दिखाई दे, तो समझना चाहिए कि उसकी आयु 6 महीने से अधिक नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Shiv Chalisa

  श्रावन मास के इस पावन अवसर पर पढ़े शिव चालीसा   श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान। कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान॥   जय गिरिज...