Thursday, March 16, 2017

करिऐ रामभक्त हनुमान का उपवास और रहिऐ सभी दुखो से दुर


रामभक्त हनुमान की उपासना से जीवन के सारे कष्ट, संकट मिट जाते है। बजरंगबली का नाम उन देवताओं में शामिल किया गया है जो थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा से ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते है। इतिहास साक्षी है जब-जब भक्तों पर संकट के बादल मंडराए हैं, तब-तब भगवान ने अपने भक्तों की रक्षा के लिए किसी न किसी रूप में अवतार लिया है। हनुमान चलीसा में साफ़-साफ़ लिखा है कि नासै रोग हरय सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बलबीरा’। बजरंग बली का नाम लेने मात्र से ही लोगों के सारे दुःख दूर हो जाते हैं।
‘नासै रोग हरय सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बलबीरा’

बजरंग बली की भक्ति करने वाले को बल, बुद्धि और विद्या सहज में ही प्राप्त हो जाती है। हनुमान जी जीवन के सभी क्लेश को दूर कर देते हैं। मंगलवार को हनुमान जी की पूजा और भक्ति का विशिष्ट दिवस माना गया है। वैसे तो इनका जन्म दिवस शनिवार को माना गया है। बजरंगबली तो लोग अनेकों नाम से पुकारते हैं। लेकिन आज आपको 12 ऐसे नाम बताने जा रहे हैं जिनके बारे में मान्यता है कि यदि प्रतिदिन सोने से पहले इन नामों का जप किया जाए तो हनुमानजी दसों दिशाओं से उसकी रक्षा करते हैं
हनुमान जी के बारह नाम-

राम भक्त, महाबल, महावीर हनुमान, बजरंग बली, शंकर सुमन, केसरी नंदन, अंजनी पुत्र, पवन सुत, अमित विक्रम, समेष्ट, लक्ष्मण, प्राण दाता
हनुमान जी के इन 12 नामों को ले अवश्य लें। सुबह उठते ही इन 12 नामों को ग्यारह बार बोलें इससे व्यक्ति की आयु लंबी होती है। नियम के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है। रात को सोते समय नाम लेने वाला व्यक्ति शत्रुजित होता है। इन बारह नामों का निरंतर जाप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसों दिशाओं से एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं।
यात्रा के समय एवं न्यायालय में पड़े विवाद के लिए बारह नाम अपना चमत्कार दिखाएंगे। लाल स्याही से मंगलवार को भोज पत्र पर ये बारह नाम लिखकर मंगलवार के ही दिन ताबीज बांधने से कभी सिरदर्द नहीं होगा। गले या बाजू में ताम्बे का ताबीज ज्यादा उत्तम है।

No comments:

Post a Comment

Shiv Chalisa

  श्रावन मास के इस पावन अवसर पर पढ़े शिव चालीसा   श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान। कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान॥   जय गिरिज...