Wednesday, November 16, 2016

Dog bite and Its Treatment

कुत्ते का काटना और उसका उपचार( dog bite and its treatment)

      आज के समय में व्यक्ति जितना चोट लगने से नहीं डरता जितना की वह कुत्ते के काटने से डरता है।चोट तो सिर्फ़ धन को छिनेगा परन्तु कुत्ते के काटने से कई बार मरने तक की नौबत आ जाती हैं।

कुत्ते के काटने का उपचार 

  1. किसी रुमाल या साफ़ कपड़े से उस स्थान से कुत्ते की थूक आदि साफ़ कर दे।
  2. ऐसे कपड़े या रुमाल को फिर इस्तेमाल न करे और न ही कुत्ते के थूक को हाथ लगाने का पर्यत्न करे।
  3. ऐसे घाव को पानी और साबुन से खूब धोए ताकि कुत्ते के काटने का असर कम हो जाए।
  4. घाव पर साफ़ किटाणुरहित पट्टी बांध दे।
  5. कुत्ते के विषय मेंं जानकारी पराप्त करेंं कि क्या वह पालतू कुत्ता था या फिर आवारा। यदि वह कुत्ता पालतू था तो इतना घबराने की कोई आवश्यकता नहीं हैं। 
  6. यदि कुत्ता आवारा हैं तो किसी अस्पताल या स्थानीय औषधालय से  कुत्ते काटने का टीका अवश्य लगवाले।
याद रहे ये घरेलू नुस्खे थे पर डॉक्टर को दिखाना न भूले

No comments:

Post a Comment

Shiv Chalisa

  श्रावन मास के इस पावन अवसर पर पढ़े शिव चालीसा   श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान। कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान॥   जय गिरिज...