Friday, September 30, 2016

Increase your knowledge

  1. भारत मे पहिला प्रिन्टिंग  प्रेस गोवा मे पुर्तगालिओ द्वारा 16वी शताब्दी के अंतिम चरण मे खोला गया था.
  2. कर्नम मलेश्वरी पहली भारतीय महिला है जिन्होने ओलम्पीक पदक जीता है.
  3. हमारा राष्ट्रीय चिन्ह सारनाथ मे स्थित अशोक स्तंभ से लिया गया है.
  4. लाल कुर्ती नामक सेना का गठन गैरिबल्डी ने किया था.
  5. सूर्य उर्जा का  स्रोत ( अधिकतम प्रभावी ) है .
  6. पृथ्वी को सूर्य की ultraviolete किरणो से ओज़ोन परत बचाती है .
  7. हिंदी के साहित्यकार राजा शिवप्रसाद ने अपना उपनाम ' सितारे हिंद ' रखा था.
  8. शुक्र ग्रह को "सुबह का तारा" और "शाम का तारा" कहा जाता है .
  9. शीशा (glass) जैविक रुप से नष्ट नही होता .
  10. गांधी जी के 'राजनैतिक गुरू ' गोपाल कृष्ण गोखले थे.
  11. 1981की जनगड़ना के अनुसार मुंबई मे 80% लोग एक कमरे मि गुजारा करते थे.
  12. 20वी सदी के आरंभ मे भारत की कुल जन्संख्या मे से सिर्फ 11% लोग ही शहर मे रह रहे थे.
  13. जापान मे सबसे पहले छपने वाली किताब का नाम 'Diamond sutra' था ,जो बौद्ध धर्म से संबंधित थी,ये 868ई . के लगभग छापी गयी थी.
  14. प्राचीन भारत मे पुस्तके लिखकर फिर हाथ से चित्रकारी द्वारा  सजाकर तैयार की जाती थी.
  15. 18वी शताब्दी तक भारत और चीन विश्व के सबसे सम्पन्न देश थे.
  16. इंग्लैंड मे सबसे पहले कारखाने 1930 के दशक मे खुले थे.
  17. भारत मे पहली कपास मील 1854 ई. मे खोली गई थी.

No comments:

Post a Comment

Shiv Chalisa

  श्रावन मास के इस पावन अवसर पर पढ़े शिव चालीसा   श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान। कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान॥   जय गिरिज...